अयोध्या (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के जनपद रामनगरी अयोध्या में सावन झूला मेले में आये श्रद्धालुओं से भरी ट्राली दुर्घटना ग्रस्त हो गई। यह दुर्घटना तब हुई जब श्रद्धालु दर्शन करके अयोध्या वापस जा रहे थे | इसी दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में ट्राली में सवार 6 श्रद्धालु घायल हो गए जबकि 1 की मौत हो गई है |
घायलों का अयोध्या के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की देख – रेख में घायलों का इलाज चल रहा हैं। बता दें कि ये घटना आज भोर 3 बजे कोतवाली नगर क्षेत्र नाका हाइवे पर हुई। सभी श्रद्धालु बाराबंकी जिले के थाना फतेहपुर के रहने वाले हैं। जगन्नाथ पुत्र भभूती प्रसाद उम्र 58 वर्ष को लखनऊ रेफर किया गया था जिनकी मौत हो गई है।
घायलों में धीरज उम्र 22 पुत्र राकेश, प्रमोद कुमार 33 पुत्र राजाराम, जगन्नाथ 58 पुत्र भभूती प्रसाद, सूर्यलाल 62 पुत्र नत्थाराम, कपिल वर्मा 28 पुत्र रामचंद तथा अवधेश कुमार उम्र 33 पुत्र राम मिलन का इलाज चल रहा है।
Reported By – Azam Khan
Published By – Vishal Mishra