मुरादाबाद (जनमत):- केंद्र सरकार आम जनमानस को अन्य सुविधाओं के साथ ही रेलवे से सफ़र करने वाले लोगो को बेहतर सुविधाएँ देने में लगी है साथ ही सफ़र अच्छा और कम समय में हो और आराम दायक हो इसका भी विशेष ध्यान दे रही रही है इसके साथ ही यदि किसी यात्री का कोई भी कीमती सामान या कोई अन्य वस्तु छूट जाए तो उसे भी उस व्यक्ति को वापस मिल जा रहा है | ऐसा ट्रेन में काम कर रहे लोगो की मदद से हो पा रहा है |
इसी क्रम में एक यात्री जो राजधानी एक्सप्रेस से सफ़र कर रहे थे जिनका कीमती सामान उनके सीट पर छूट गया था जिस पर राजधानी एक्सप्रेस के टीटी ने ईमानदारी की वह मिसाल पेश की और सामान के मालिक तक इनके सामान छूटने की सूचना दी साथ ही उनका कीमती सामान भी उनको वापस कर दिया | जिसके बाद लोग राजधानी एक्सप्रेस के टीटी की तारीफ कर रहे है| जानकारी के अनुसार गोरखपुर से आते समय एक सज्जन जो राजधानी एक्सप्रेस से सफ़र करा रहे थे का पर्स ट्रेन की बर्थ पर छूट गया था. जिसके बाद पर्स के मालिक को उसकी जानकारी दी और पर्स को मुरादाबाद मर उनके परिचित को सौंप दिया गया |
राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20503 में टीटी सुपरिटेंडेंट सुमन कुमार को लखनऊ रेलवे स्टेशन में टिकिट चैक करते समय एक बर्थ पर एक पर्स रखा हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद पर्स में रखे विजटिंग कार्ड से मिले नम्बर पर सुमन ने संपर्क किया. संपर्क करने के बाद पता चला पर्श उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ निवासी अभिलाष भट्ट का था जो जनमत न्यूज़ के राज्य ब्यूरो चीफ है| सुमन को अभिलाष भट्ट ने कहा कि उनका पर्स मुरादाबाद में उनके एक सहयोगी को दे देना |
मुरादाबाद ट्रेन पहुचने पर सुमन कुमार ने यह पर्स अभिलाष भट्ट के सहयोगी सुशील को सौंप दिया. जब प्लेटफार्म पर पर्स दिया गया तो लोगों को पता चला कि पर्स ट्रेन में छूट गया था और इसको वापस किया जा रहा है तो प्लेटफार्म पर खड़े लोगों ने सुमन कुमार और उनके स्टाफ की जमकर तारीफ की. सुपरिटेंडेंट सुमन कुमार की ईमानदारी के सभी लोग कायल हो गए. अभिलाष भट्ट ने भी सुमन कुमार को फोन पर धन्यवाद कहा. सुमन कुमार और इन जैसे लोगो की वजह से आज भी ईमानदारी जिंदा है|
Special Report – Abhilash Bhatt
Posted By- Ambuj Mishra