झाँसी (जनमत) :- यूपी के झाँसी जिले के ग्वाल टोली स्थित थाना प्रेम नगर में पंचायत का अजीबो गरीब तुगलकी फरमान सामने आया, जो वास्तव में हैरान करने वाला है, जानकारी के मुताबिक दुसरे समाज की युवती से प्रेम विवाह करना युवक को भारी पड़ गया. बताया जा रहा है कि प्रेमी युगल ने यह शादी अपने परिजनों की सहमती से की थी, वहीं शादी के बाद से ही युवक का परिवार समाज की आँखों में चढ़ गया और पंचायत ने पूरे परिवार का बहिष्कार कर दिया. वहीं परिजनों की गुहार के बाद पंचायत ने फैसला सुनाया कि युवक की पत्नी को गौमूत्र और गोबर खाना पड़ेगा जिसके बाद ही वो समाज में शामिल हो सकेगी और पांच लाख रुपये दंड दिए जाने के बाद ही बहिष्कार टलेगा, हालाँकि युवक का परिवार इसपर राजी नहीं हुआ जिसके बाद फैसला लेने के लिए बड़ी पंचायत बुलाई गयी थी.
जिसके बाद पीडिता ने इस प्रकरण की जानकारी जिलाधिकारी सहित पुलिस अधीक्षक को दी और न्याय की गुहार लगाई. वहीँ मामले की जानकारी के बाद क्षेत्राधिकारी के साथ प्रशासनिक अधिकारी गाँव में पहुचे और सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर तत्काल पंचायत रुकवाई गयी साथ ही आधा दर्जन से अधिक लोगो के खिलाफ शांतिभंग के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्यवाही जारी है.