अष्टधातु की मूर्ति के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

CRIME UP Special News

महाराजगंज (जनमत):- यूपी के महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के द्वारा लगातार अपराध करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही की जा रही है| इसी के तहत  महाराजगंज मे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसएसपी निवेश कटियार के पर्यवेक्षण में जनपद की पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए दो ऐसे चोरों को पकड़ा है।

जो भगवान बुद्ध की लगभग 6.50 किलो अष्टधातु की कीमती मुर्ति चुराकर नेपाल ले जा कर बेचने के फिराक में थे। आपको बता दें महाराजगंज जनपद के थाना सिंदुरिया ग्राम  कंचनपुर निवासी मोतिस भारती और रामक्यास पुत्र मोलई निवासी लखिमा थरुआ थाना कोतवाली जनपद महाराजगंज के रहने वाले दो शातिर चोरों को मुखबिर की सूचना के बाद सिंदुरिया थाने की पुलिस के द्वारा तलाशी लेने के बाद दोनों अभियुक्तों के पास है|

भगवान बुद्ध की अष्ट धातु की बेशकीमती मूर्ति एवं एक मापक यंत्र बरामद हुआ है जिसके बाद दोनों ही अभियुक्तो को पुलिस ने गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया  है| वही एसपी ने बेसकीमती अष्टधातु की मूर्ति बरामद करने वाली टीम को 25 हज़ार का इनाम भी दिया है।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Naveen Mishra