दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

UP Special News

प्रतापगढ़/जनमत/28 दिसम्बर 2024।  नेहरू युवा केंद्र के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन राजकीय आईटीआई प्रतापगढ़ में हुआ। प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, दौड़, कुश्ती आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने समापन के अवसर पर‌ विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि गांव की छुपी प्रतिभाओं को माई भारत नेहरू युवा केंद्र के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता करा के युवाओं के शारीरिक विकास और जिले स्तर पर खेलने का मौका मिल रहा है। यह प्रतिभागी ब्लॉक स्तर से होकर जिले में जब खेलेंगे तो वहां भी अपना परचम लहरा कर प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे। खेलों से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है और शारीरिक विकास भी होता है।


अध्यक्षता कर रहे आईटीआई के प्राचार्य आलोक कुमार ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा विभिन्न खेलों की जो प्रतियोगिता कराई गई वह जिले के युवाओं के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगी और यह बच्चे एक दिन जिले का नाम रोशन करेंगे।
नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार विनय मिश्रा ने अतिथियों का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि विजयी प्रतिभागियों को दो-तीन जनवरी को स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन में सहभागिता करने का मौका मिलेगा। आज वालीवाल का फाइनल मैच पूरे ईश्वर नाथ और मीरा भवन की टीम के बीच खेला गया जिसमें पूरे ईश्वर नाथ विजयी रही।


इस दौरान लेखाकार विनय मिश्रा, कार्यक्रम के संयोजक कर्मराज सिंह, मंजीत ने किया। कार्यक्रम के सफल संचालन केन्द्र के प्रशिक्षक विश्वजीत सिंह ने किया। छोटे सिंह अगई, श्याम नरायण पटेल, अशोक कुमार शुक्ला, सिधार्त सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

REPORTED BY VIKAS GUPTA

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR