बुलंदशहर (जनमत):- यूपी के बुलन्दशहर में आज लखनऊ एटीएस ने स्थानीय पुलिस की मदद से छापामार कार्रवाई की और पीएफआई के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। बुलन्दशहर सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ऊपरकोट पर तड़के चार बजे एटीएस ने पीएफआई सदस्य खालिक अंसारी के घर पर छापा मारा और खालिक को हिरासत में ले लिया। खालिक के परिवार के सभी मोबाइल फोन्स और दस्तावेजों को भी एटीएस ने जब्त कर लिया है।
खालिक अंसारी समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष भी रह चुके हैं और फिलहाल वह एआईएमआईएम और भारतीय किसान यूनियन के सक्रिय सदस्य बताये जा रहे हैं। खालिक ग्रीन फील्ड नाम का एक स्कूल भी चलाते हैं।
हालांकि परिवार का दावा है कि खालिक अंसारी ने चार माह पूर्व पीएफआई की सदस्यता ग्रहण की थी और एक माह बाद पीएफआई की सदस्यता से त्याग पत्र भी दे चुके हैं। परिवार का दावा है कि भारी संख्या में पुलिस बल खालिक अंसारी को अपने साथ ले गईं। स्याना के मोहल्ला चौधरियान में भी यूपी एटीएस ने अफ़ज़ाल नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया। अफ़ज़ाल पेशे से अधिवक्ता हैं और मेरठ में प्रैक्टिस करते हैं।