बदायूं(जनमत): सहसवान कछला मार्ग बक्सर के पास लकड़ी भरा ट्रैक्टर ने तेज रफ्तार में पुलिस से बचने के लिए बाइक सवार 3 लोगों को मारी टक्कर जिसमें बाइक चला रहे राजकुमार पुत्र हरनंदन उम्र लगभग 25 वर्ष साथ में बैठे बच्चे निक्की पुत्र नीरज उम्र 14 वर्ष, अभिनय उम्र 13 वर्ष पुत्र नीरज बाइक पर बैठकर बाइक पर बैठकर सहसवान की ओर आ रहे थे इसी बीच अवैध रूप से लकड़ी काटकर ट्रैक्टर ट्राली ने तेज रफ्तार में उन्हें टक्कर मार दी जिससे मौके पर राजकुमार उम्र 25 वर्ष एवं अभिनय उम्र 13 वर्ष की मौके पर मौत हो गई|
जिसमें निक्की पुत्री नीरज की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें सहसवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया यहां पर चिकित्सकों ने उन्हें गंभीर हालत में बदायूं भेज दिया बताते चलें सहसवान में हरे भरे पेड़ों का कटान लगातार हो रहा है जिसको लेकर ट्रैक्टर ट्राली वाले खुलेआम तेज रफ्तार में अपने स्थान पर पहुंचने के लिए चलाते हैं जिसमें सहसवान के वन विभाग एवं पुलिस की भूमिका पूरी तरह से है|
इसी वजह से यह दुर्घटना हुई है सवाल उठता है की सहसवान में 112 नंबर पुलिस एवं क्षेत्रीय पुलिस कहां रहती है जब यह लोग अवैध काम करते हैं इसी तरह घटना हो गई 2 लोग मर चुके हैं एक बालिका जिंदगी से लड़ रही है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है किस तरह सहसवान में विभागीय अधिकारी नजर बचाए हुए हैं|