रामपुर/जनमत। रामपुर के नरपतनगर में डेंगू से दो लोगों की मौत हो गई है। गांव में कई लोग बुखार से पीड़ित है। उनका उत्तराखंड के कई अस्पतालों में इलाज हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि गांव में टीम भेजी जा रही है।
बतादें कि स्वार नगर पंचायत नरपतनगर-दूंदावाला में डेंगू से 24 घंटे के अंदर फूलजहां (24) और मुनसाद अली (17) की मौत हो गई। इसके साथ ही नगर में दर्जनों लोग बुखार से पीड़ित बताए जा रहे हैं। सभी का स्थानीय चिकित्सकों और अस्पतालों में इलाज चल रहा है। हालांकि सीएमओ डॉ. एसपी सिंह का कहना है कि अभी डेंगू नहीं आया है। टीम को मौके पर भेजकर जांच कराई जाएगी। नगर के वार्ड नंबर पांच निवासी फूलजहां (24) को बीते एक सप्ताह से बुखार आ रहा था। स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराया जा रहा था, लेकिन सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ।
Report by – Abhishek Sharma
Published by – Manoj Kumar