मैनपुरी(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मैनपुरी पुलिस और स्वाट टीम ने अलग अलग राज्यों में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई नकदी और तमंचे बरामद कर जेल भेजने की कार्यवाही की है।पकड़े गए अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास है।
विछवां पुलिस और स्वाट टीम ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गैंग के दो शातिर बदमाशों को लूट की लगभग साढ़े छः हज़ार रुपये नकदी ,तमंचों और कारतूसों सहित गिरफ्तार किया है।पकड़े गए बदमाशों ने विगत आठ जनवरी को थाना विछवां क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकान के विक्रेता से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।पकड़े गए अभियुक्तों का नाम प्रवीन कुमार और उपेंद्र उर्फ ओपी है।
अभियुक्त प्रवीन जिला फिरोजाबाद के थाना जसराना के गांव पलिया कलां और अभियुक्त उपेंद्र उर्फ ओपी जिला एटा के थाना जैथरा के छोटी जरारी का रहने वाला है।एसपी अशोक कुमार राय ने विधिक कार्यवाही कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा है।