फ़तेहपुर (जनमत):- यूपी के फ़तेहपुर जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति एक दिवसीय दौरे पर फ़तेहपुर पहुंची जहाँ कलेक्ट्रेट के गांधी सभागर में केंद्रीय बजट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। वहीं अखिलेश यादव द्वारा बजट सत्र के दौरान अन्ना मवेशी का मामला उठाए जाने पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पटलवार करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार है जो गौशालाओं पर व्यवस्था कर रही है|
उनके समय मे अन्ना जानवर घूम रहे थे उजड़ रही थी खेती, गौशालाओं पर फोकस इस लिए नही कर पा रहे थे कि एक वर्ग नाराज हो जाएगा, हम किसी वर्ग को नाराज करने के लिए नही, इस लिए गौशाला खोल रहे हैं जहां जरूरत पड़ेगी वहां खोलेंगे और सरकार ने इसमें गोसंवर्धन केंद्र के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार ने इसमें बजट भी आवंटित किया है और गौसेवा आयोग भी गठन किया है इसके अलावा गोवर्धन योजना जो सरकार लाने जा रही है इसमें भी फोकस किया गया है।