शाहजहांपुर(जनमत) :- विश्व मे फैली कोरोना वायरस की महामारी के कारण दूल्हा दुल्हन का ऑन लाईन निकाह हुआ। काजी ने मोबाइल से वीडियो कालिंग के जरिये मारिशस में रह रहे दूल्हे का निकाह शाहजहांपुर की दुल्हन से करवाया। कोरोना वायरस की गहमा गहमी के चलते मारिशस से दूल्हे का विमान भारत में नही आ सका था । कोरोना वायरस के चलते भारत ने विदेश से आने बाली फ्लाइट्स पर रोक लगा रखी है। ये निकाह देश का ऐसा पहला निकाह है जो कोरोना वायरस के कारण ऑन लाईन संपन्न हुआ है।
आपको बता दे कि शाहजहांपुर के रहने बाले दूल्हेराजा मारिशस में इन्जीनियर हैं। जिनकी शादी कई महीने पहले निगोही कस्बे की रहने बाली दुल्हन से तय थी। बताया जा रहा है कि 15 मार्च को दूल्हे का विमान भारत आना था और फिर यहीं पर शादी होनी थी लेकिन कोरोना के कहर के चलते भारत ने दूल्हे के विमान को भारत में आने से रोक दिया। जिस कारण शादी पर संकट के बदल छा गए । तभी दूल्हा दुल्हन ने कोरोना को मात देते हुये वीडियो कालिंग के जरिये निकाह करने का फैसला किया और फिर दोनो परिवारों की रजा बन्दी से शाहजहांपुर के निगोही कस्बे में रहने बाली दुल्हन परवीन सुल्ताना के घर दूल्हे तौसीफ के घरबाले बिना दूल्हे के ही बारात लेकर पहुंच गए जहां पर बरातियों की आव भगत हुई और उसके बाद सभी रशमों को निभाते हुये धूम धाम से ऑन लाईन निकाह हुआ। काजी ने मोबाइल से वीडियो कालिंग के जरिये दोनो दूल्हा दुल्हन का निकाह करवाया ।
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.