एटा/जनमत/07 जनवरी 2025। जिले के जलेसर थाना क्षेत्र के गढ़ी रामलाल गांव में सोमवार की देर शाम खेत में खेतों की रखवाली कर रहे युवक को अज्ञात हमलावरों ने पीछे से गोली मार दी। गोली लगने से युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में युवक जलेसर कोतवाली पहुंचा जहां पुलिस घायल युवक का मेडिकल परीक्षण करवाते हुए उपचार हेतु जलेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया है। युवक की हालत देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
बतादें कि घायल युवक दिनेश पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी गढ़ी रामलाल थाना जलेसर सोमवार की देर शाम अपने खेतों की रखवाली कर रहा था तभी अज्ञात हमलावरों ने पीछे से गोली चला दी। गोली युवक के कनपटी को छुते हुए निकल गई जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।
जैसे तैसे युवक अपनी जान बचा कर मौके से भागा और जलेसर कोतवाली पहुंचा। पुलिस घायल युवक का मेडिकल परीक्षण करवाया है। वही डॉक्टरों ने घायल की हालत गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। युवक के बताए अनुसार पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
मामले पर जलेसर थाना प्रभारी सुधीर राघव ने बताया कि घटना देर शाम की है। घायल युवक थाने पर आया था तत्काल घायल अवस्था में मेडिकल करवाया गया है। युवक का आगरा में इलाज चल रहा है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।
REPORTED BY NAND KUMAR
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR