लखनऊ (जनमत):- उत्तर प्रदेश में आतंकी और उससे जुड़े संगठनों पर शिकंजा कसने में जुटी यूपी एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। दो दिन के बड़े अभियान में यूपी एटीएस ने अलकायदा और उसके संगठन के लिए सक्रिय आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
यूपी एटीएस ने इन लोगों को बीते पांच अक्टूबर से दो दिन तक छापेमारी कर गिरफ्तार किया है।इन आठ में से चार सहारनपुर और एक को शामली से पकड़ा गया है। एटीएस ने अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट या अलकायदा बर्र ए सगीर और जमात उल मुजाहिदीन से जुड़े आठ आतंकी को पकड़ा है।यह सभी कट्टरपंथी विचारधारा के लोगों को खुद से जोड़ने के साथ ही उन्हें जिहाद के लिए प्रेरित कर रहे थे। जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) से जुड़े ये आठ आतंकी उत्तर प्रदेश में आतंकी नेटवर्क को बढ़ाने का काम कर रहे थे।
यूपी एटीएस ने बयान जारी किया है कि बीते कुछ दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अलकायदा इंडियन सब कॉन्टिनेंट या अलकायदा बर्र ए सगीर और सहयोगी संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश भारतीय उपमहाद्वीप में गजवा ए हिंद का उद्देश्य पूरा करने के लिए अपना आतंकी नेटवर्क बढ़ा रहे थे।
इन संगठनों ने देश में अवैध घुसपैठ कर सबसे पहले सीमावर्ती राज्यों पश्चिम बंगाल, असम आदि में अपनी जड़ें मजबूत की और कट्टरपंथी विचारधारा वाले लोगों को खुद से जोड़ा। अब उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़े लोगों को खुद से जोड़कर फंड जुटा रहे थे और जिहाद के लिए प्रेरित कर रहे थे।
मोहम्मद अलीम पुत्र मोहम्मद सलीम, कैलाशपुर, सहारनपुर।
मोहम्मद मुमद्दुसिर थाना- गांवां, नंगला इमरती, नजला हरिद्वार, तहसील रूड़की, उत्तराखंड।
नावाजिश अंसारी, पुत्र मुनव्वर अली, टांड थाना, डुमरी जिला नागरडीह, झारखंड।
कारी शहजाद, पुत्र इशरार, ग्राम नाई नगला थाना शामली
अलीनूर हाल पता-ग्राम- सलेमपुर, नजला हरिद्वार, उत्तराखण्ड मूलपता- ग्राम-जहरन, नजला-गोपाल गंज, ढाका,बांग्लादेश
लुकमान पुत्र इमरान निवासी सैय्यद मजरा थाना गागलहेड़ी जनपद, सहारनपुर।
मोहम्मस कानमल पुत्र यासीन ग्राम जानहरपुर थाना देवबंद नजला, सहारनपुर।
मोहम्मद मख्तार पुत्र आयबु हशन निवासी ग्राम मनोहरपुर, निलकाना रोड सहारनपुर।