यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जुलाई में हो सकता है “जारी”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश बोर्ड जुलाई माह में कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों की मार्कशीट और परिणाम जारी कर सकता है।कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों का परिणाम जल्द जारी किया जा सकता है।गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने पहले ही कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम तैयार करने के लिए मानदंडों की घोषणा कर दी है।  दरअसल, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का बड़ा बयान आया है। दिनेश शर्मा का कहना है कि यूपी बोर्ड जुलाई माह में कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों की मार्कशीट और परिणाम जारी कर सकता है।

जबकि कक्षा बारहवीं के छात्रों का मूल्यांकन कक्षा दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के प्री-बोर्ड में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड यूपीएमएसपी 10वीं, 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 56 लाख विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें कक्षा 10वीं के छात्रों का मूल्यांकन कक्षा नौवीं और कक्षा दसवीं के प्री-बोर्ड में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। .

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…