मैनपुरी (जनमत) :- कानपुर में हुए पुलिस हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, इसी कड़ी में थाना घिरोर क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ एसपी की ओर से बड़ी कार्रवाई कराई की गयी. जिसमे घिरोर क्षेत्र के ग्राम शाहजहांपुर में हिस्ट्रीशीटर नीरज यादव के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करते हुए नीरज के मकान की कुडकी करा दी… वही नीरज यादव के आपराधिक इतिहास की बात करें तो नीरज पर डेढ़ दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक घटनाओं सहित पुलिस पार्टी पर फायरिंग जैसी वारदात को अंजाम देने के मामले दर्ज हैं.
इस वारदात में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे, इसी के चलते पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करते हुए पीएसी और पुलिस बल के साथ नीरज के आवास पर पहुंचक्र मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया और स्वयं कार्यवाही की कमान संभालते हुए मकान की कुर्की भी कराई है….इससे साफ़ स्पष्ट है कि यूपी पुलिस अब माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही शुरू कर चुकी है जिसकी यह एक बानगी भर है.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.