यूपी के जलशक्ति मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह ने किया पौधरोपण

UP Special News

गोरखपुर (जनमत ) :- गोरखपुर में 7 जुलाई को सुबह 9.30 बजे से बाढ़ आपदा से बचाव का मॉक ड्रिल किया जाएगा. शहर के रामगढ़ताल लेख में एनडीआरएफ, एसडीआरएऊ और एयरफोर्स के साथ समन्‍वय स्‍थापति कर जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण की ओर से इसका आयोजन किया जा रहा है. इसका पूर्वाभ्‍यास भी एक दिन पूर्व यानी सोमवार को पूरा किया जा चुका है. इस अवसर पर बाढ़ में फंसे लोगों को किस तरह से हेलीकॉप्‍टर के माध्‍यम से बचाया जाएगा, इसकी मॉक-ड्रिल होगी. मंगलवार को हुई बैठक में लखनऊ से अधिकारियों ने जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण, एनडीआरएफ, एयरफोर्स के अधिकारियों और पुलिस के साथ वार्ता कर बाढ़ से प्रभावित होने वाले जिलों और वहां पर बचाव के उपाय के बारे में विस्‍तार से चर्चा की|

एडीएम फाइनेंस राजेश सिंह ने बताया कि कितना अहम है रिहर्सल, 400 गांव होते हैं बाढ़ से प्रभावित

इस अवसर पर गोरखपुर के एडीएम फाइनेंस और आपदा प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर में सात नदियां हैं. जो 465 किलोमीटर एरिया में फैली हुई है. इतना ही बंधा है. बाढ़ में 400 गांव प्रभावित होते हैं. इसके अलावा 150 गांव मैरुंड हो जाते हैं. उन्‍होंने कहा कि हर बार बाढ़ में इमरजेंसी की सिचुएशन बनी रहती है. बाढ़ में किसी भी तरह की जनहानि, पशुहानि, धनहानि न हो, इसके लिए पहले से वे लोग तैयारी कर रहे हैं. इस तैयारी में मॉक‍ ड्रिल होना है. इसके लिए टेबल टॉक है. 7 जुलाई को सुबह 9.30 बजे से मॉक ड्रिल होगी. इसमें देखा जाएगा कि जहां पर नाव और स्‍टीमर से लोगों को नहीं बचाया जा सकता है, ऐसे लोगों को बचाने का मॉक-ड्रिल किया जा सकता है.

गोरखपुर और आसपास के जिले के लोग देख सकते हैं पूर्वाभ्‍यास, आने की अपील की

एनडीएमए, एसडीएमए और जिला स्‍तर पर जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण की ओर से इसे आयोजित किया जा रहा है. वे इसके एसिडेंट कमांडर रहेंगे. ये पदेन पद है. इस पद के अधिकारी की संपूर्ण बचाव की जिम्‍मेदारी उसकी होती है. मॉक-ड्रिल का आयोजन रामगढ़ताल, महंत दिग्विजयनाथ पार्क और चंपा देवी पार्क में इसका आयोजन किया जाएगा. गोरखपुर और आसपास के जिले के लोग इस पूर्वाभ्‍यास को देख सकते हैं. उन्‍होंने कहा‍ कि वे निश्चित रूप से चाहते हैं कि लोग इसे देखें और जानें कि किस तरह से आपदा के समय में धैर्य के साथ खुद को बचाते हुए हमारे जांबाज दूसरों की जान बचाते हैं.

Reported By – Ajeet Singh 

Published By – Vishal Mishra