यूपी के नए पुलिस महानिदेशक बने आईपीएस अफसर “मुकुल गोयल”…  

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- संघ लोक सेवा आयोग ने यूपी के तीन वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारियों का नाम तय कर प्रदेश सरकार को भेजा गया था। इसमें 1986 बैच के आईपीएस नासिर कमाल, 1987 बैच के मुकुल गोयल और इसी बैच के आरपी सिंह का नाम शामिल था। प्रदेश सरकार ने इन तीनों में से गोयल को डीजीपी नियुक्त करने का निर्णय लिया है।वरिष्ठ आईपीएस अफसर मुकुल गोयल प्रदेश के अगले डीजीपी होंगे। 1987 बैच के गोयल फिलहाल केंद्र में बीएसएफ में अपर पुलिस महानिदेशक ऑपरेशंस के पद पर तैनात हैं। उनके वहां से रिलीव होने तक प्रशांत कुमार कार्यवाह डीजीपी के रूप में काम देखेंगे। गोयल मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। वह 2016 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।

आपको बता दे कि गोयल सपा शासनकाल में 27 सितंबर, 2013 से 8 मई, 2015 तक एडीजी कानून-व्यवस्था के पद पर रह चुके हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा (अब उत्तराखंड में), जालौन, मैनपुरी, आजमगढ़, हाथरस, गोरखपुर, वाराणसी, सहारनपुर, मेरठ के एसएसपी और कानपुर, आगरा व बरेली रेंज के डीआईजी और बरेली जोन के आईजी रह चुके हैं। मुकुल गोयल के डीजी बनने के बाद कई आईपीएस अफसरों के डीजी बनने के अरमान अधूरे रह जाएंगे।  मुकुल गोयल का रिटायरमेंट फरवरी 2024 में है। इससे पहले 1988 बैच के कमल सक्सेना जनवरी 2022 में, 1986 बैच के नासिर कमाल और 1987 बैच के विश्वजीत महापात्रा जुलाई 2022 में रिटायर होंगे। इसी बैच के जीएल मीणा जनवरी 2023 में, आरपी सिंह फरवरी 2023 में, 1988 बैच के डीएस चैहान मार्च 2023 में, अनिल अग्रवाल अप्रैल 2023 में, आरके विश्वकर्मा मई 2023 में रिटायर हो जाएंगे। मुकुल गोयल अगर अपने रिटायरमेंट तक डीजीपी रहे तो कई अधिकारी उनके रिटायर होने से पहले रिटायर हो जांएगे।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL….