लखनऊ (जनमत ) :- परीक्षा के परिणाम का इंतज़ार हुआ ख़त्म, आज जारी किये जायेंगे यूपी बोर्ड के रिजल्ट | उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आज, 18 जून को ( यूपी बोर्ड 10वीं, 12वी परिणाम 2022 ) और (यूपी बोर्ड 12वीं परिणाम 2022 ) घोषित करेगा.|प्रदेश भर में 51 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 47 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी |
अब इन स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का इंतजार है. यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट दोपहर दो और 12वीं के रिजल्ट शाम चार बजे जारी किए जाएंगे. स बार यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर काफी सख्ती बरती गई थी. हालांकि, इसके बाद भी 12वीं का अंग्रेजी पेपर लीक हो गया था, जिसके कारण कुछ जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई थी. बाद में फिर से परीक्षा का आयोजन किया गया था.पी बोर्ड आज शाम तक यूपी बोर्ड के नतीजे जारी कर देगा. 10वीं के रिजल्ट दोपहर दो बजे घोषित किए जाएंगे, जबकि 12वीं के रिजल्ट शाम 4 बजे जारी होंगे. स्टूडेंट्स के पैरेंट्स से अपील है कि नतीजा चाहे जैसा हो, बच्चों पर दबाव न डालें. भविष्य में बच्चा कौन सी स्ट्रीम या चुनना चाहता है, यह उस पर ही छोड़ दें |
Posted By – Vishal Mishra