लखनऊ (जनमत):-: सभी छोटे बड़े स्टेशनों सहित पूरे मंडल पर अत्यंत उत्साहपूर्वक अनेक प्रकार के कार्यकलापों एवं योग शिविरों को आयोजित करते हुए मनाया गया I रेलवे की अविराम एवं दायित्वपूर्ण कार्यप्रणाली एवं इसके विशालतम नेटवर्क को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु मंडल के अधिकारी और कर्मचारी बेहद मुस्तैद एवं जागरूक रहकर विपरीत परिस्थितियों के उपरान्त भी अपना कार्य सम्पादित करते हैं, जिसके कारण रेल कर्मचारियों को अनियमित जीवन शैली और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझना पड़ता है । अतः योग दिवस रेल कर्मचारियों हेतु विशेष महत्व रखता है|
इस दिवस विशेष का मुख्य आयोजन लखनऊ स्थित उत्तर रेलवे के अधिकारी क्लब ”साकेत में आयोजित किया गयाI जिसके अंतर्गत एक योगाभ्यास शिविर को संचालित किया गया , जिसमे मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा ने स्वयं सम्मिलित होकर मंडल के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ प्राणायाम,ध्यान,योगासन एवं अन्य यौगिक क्रियाएँ करके सभी को इस कार्य हेतु प्रेरित किया | योग का यह सत्र अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न किया गया | इस योग सत्र के प्रारम्भ में उपस्थित योगाचार्य, कृष्ण बिहारी बाजपेयी द्वारा सभी को योग की महत्ता से परिचित कराते हुए इसके लाभों से अवगत कराया गया |
तदोपरांत योगगुरु एवं योग प्रशिक्षिका सुश्री समीक्षा द्वारा समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योगाभ्यास कराते हुए योग संबंधी अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया | इस योग सत्र के समापन से पूर्व मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा द्वारा उपस्थित योग गुरुओं को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया | आज के इस आयोजन के तहत कार्यक्रम स्थल पर मंडलीय चिकित्सालय ,लखनऊ द्वारा चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की टीम ने एक छोटा सा मेडिकल कैम्प भी लगाया था, जिसके माध्यम से उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया | इसी क्रम में वाराणसी कैंट स्टेशन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक, लाल जी चौधरी की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में योग गुरु द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया गया साथ ही इस दिवस का अनुसरण करते हुए मंडल के समस्त छोटे-बड़े स्टेशनों पर योग दिवस को अत्यंत उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया |
कर्मचारी हित के प्रबल समर्थक मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा ने इस योग दिवस के अवसर पर अवगत कराया कि रेलवे की अतिव्यस्ततम एवं जटिल कार्यपद्धति के कारण रेल कर्मियों के जीवन में योग की महत्ता ,आवश्यकता एवं अनिवार्यता अत्यंत आवश्यक हैI उन्होंने योग तथा प्राणायाम की अनेक विशेषताओं का उल्लेख किया एवं समस्त कर्मचारियों का आवाहन करते हुए सभी से योग को अपनी जीवनशैली में अनिवार्य रूप से अपनाने पर बल दिया |
Posted By:- Amitabh Chaubey