लखनऊ (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अमित प्रकाश मिश्रा के नेतृव्य में मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के अर्न्तगत गोरखपुर जंक्शन, बलरामपुर, सीतापुर जंक्शन ,लखनऊ जं0 एवं बढ़नी स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा ’जल सेवा’ अभियान चलाया गया जिसमे काफी संख्या में यात्रियों को उनके कोचों में एवं प्लेटफार्म पर पीने का पानी उपलब्ध कराया गया।
इसी परिप्रेक्ष्य में गोरखपुर जं0 स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया तथा रेल परिसर की साफ सफाई की गई। सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा लखनऊ जं0, सीतापुर, परसेंडी रमईपुर विसवां, बहराइच स्टेशनों के रेल परिसर में वृक्षारोपण किया गया तथा ’बाइक रैली’ बहराइच रेलवे स्टेशन से प्रस्थान कर बलरामपुर रेलवे स्टेशन पहुंची।
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोंडा, बस्ती एवं बभनान द्वारा ’रन फॉर यूनिटी’ के माध्यम से लोगों में ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के संबंध में जागरूकता फैलायी गयी। उक्त जानकारी जन संपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|