लखनऊ /उत्तर प्रदेश (जनमत):- रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर ठग तरुण शेखर शर्मा को लखनऊ की विकास नगर पुलिस ने गाज़ियाबाद के विजय नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। ठगी मामले में दर्ज एक मुकदमें में कोतवाली हसनगंज पुलिस को तरुण की काफी तलाश थी। पुलिस के हाथ न लगने के कारण इसकी गिरफ़्तारी पर 10 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित था।
तरुण शेखर शर्मा को तलाश रही विकास नगर पुलिस को इसके ठिकाने के बारें में जानकारी मिली थी जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर ईनामी बदमाश को दबोच लिया। डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर ने बताया कि तरुण शेखर शर्मा ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम कर सुमित कश्यप से 70 हजार रूपये , लोकेश सिंह से साढ़े 6 लाख रूपये और बिटटू सिंह से 2 लाख रूपये की ठगी की थी।
ठगी का शिकार हुए पीड़ितों की शिकायत पर हसनगंज पुलिस ने तरुण के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज किया था। रईस अख्तर ने बताया कि तरुण का शिकार हुए अन्य पीड़ितों के बारें में भी जानकारी हासिल की जा रही है। सुमित कश्यप से 70, लोकेश सिंह साढ़े 6 लाख और बिटटू सिंह से 2 लाख रूपये लिए थे|
Posted By:- Amitabh Chaubey