पीड़िता ने पति के एचआईवी पीड़ित होने पर धोखाधड़ी से शादी करने का लगाया आरोप

CRIME UP Special News

सम्भल (जनमत):- सम्भल में एक पीड़िता ने पति के एचआईवी पीड़ित होने पर धोखाधड़ी से शादी करने व ससुराल वालों पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंप कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है सराय तरीन के मोहल्ला नवादा निवासी आयशा पुत्री अफरोज ने सोमवार को एसपी को शिकायत पत्र सौंपकर बताया कि उसकी शादी 2020 में जनपद बदायूं के फैजगंज बेटा निवासी नाहिद पुत्र अफजाल के साथ हुई थी शादी के 2 महीने के बाद से ससुराल वाले मेरे साथ मारपीट कर दहेज की मांग करने लगे|

2021 में मैंने एक बेटे को जन्म दिया था और उसी दौरान मेरी तबीयत खराब हो गई खून की जांच कराने पर रिपोर्ट एचआईवी पॉजिटिव आई उसके बाद बेटे और पति के खून की जांच कराने पर पता चला कि वह दोनों भी एचआईवी वायरस से ग्रस्त हैं जानकारी करने पर मालूम हुआ कि मेरे पति शादी से पहले ही एचआईवी पीड़ित हैं और इस समय आखिरी स्टेज पर हैं इसके बाद सास सुसुर अफजाल जेट माहिर और देवर ने मारपीट कर घर से निकाल दिया था|

Reported By:- Ramvresh Yadav

Posted By:- Amitabh Chaubey