न्याय की आस में बेहाल हुई पीडिता….

UP Special News

देवरिया (जनमत) :- यूपी के देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र स्थित गोविंदपुर गांव में एक महिला की कुछ लोगो ने घर में घुसकर जमकर पिटाई कर दी जिसकी शिकायत लेकर महिला थाने पहुंची तो महिला को थाने से गाली देकर भगा दिया गया. इसके बाद महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई. मामला संज्ञान में आते ही  पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्यवाही  करने की बात ज़रूर कही लेकिन हलके के सिपाही आरोपियों को गिरफ्तार करने की  जगह आरोपियो के घर चाय पीने में व्यस्त नज़र आतें हैं.

इस घटना के बाद कोई कार्यवाही न होने से आरोपियों का हौसला और बुलंद हो गया और इसी गोविंदपुर गांव में एक मनरेगा मजदूर के पूरे परिवार को कोरेन्टीन सेंटर से आकर मजदूर के साथ परिवार के महिलाओं की घर में घुसकर पिटाई कर दी.   जिससे पूरा परिवार घायल होगया और एक महिला की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल से गोरखपुर रेफर कर दिया गया. मनरेगा मजदूर की पत्नी की हालत गंभीर  होता देख ग्रामीणों ने चंदा देकर अस्पताल में किसी तरह इलाज कराया. वहीँ पुलिस की सिथिल कार्यवाही के चलते पीड़ित बेहाल हैं और आरोपी बेधडक मनमानी घटनाओं को लगातार अंजाम दियें जा रहें हैं. साथ ही पुलिस अधीक्षक के दिए गएँ निर्देशों का पालन भी  नहीं हो पा रहा है.ऐसी परिस्थिति में पीड़ितों को न्याय मिल पाना असंभव सा प्रतीत होने लगा है.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.