विजय दिवस : शौर्य की कहानी…. कर्नल अमर सिंह की “जुबानी”

UP Special News

बुलंदशहर (जनमत) :- 16 दिसंबर यानी विजय दिवस आज ही के दिन सन 1971 में हुए भारत पाकिस्तान युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को बिना किसी शर्त के घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया,और पाकिस्तान की सेना के 93 हजार सैनिकों को बंदी बना लिया था। सिर्फ इतना ही नहीं उस युद्ध का एक नतीजा यह भी निकला कि पाकिस्‍तान का एक हिस्‍सा बांग्लादेश जो उस समय पूर्वी पाकिस्तान था उससे हमेशा के लिए अलग हो गया और दक्षिण एशिया में बांग्‍लादेश के नाम से एक नया मुल्‍क अस्तित्‍व में आया।

आज ही के दिन पूर्वी मोर्चे पर पाकिस्‍तानी सेना के चीफ जनरल आमिर अब्‍दुल्‍ला खान नियाज़ी ने पराजय स्‍वीकार करते हुए 93 हजार पाक सैनिकों के साथ भारतीय सेना के समक्ष बांग्लादेश के ढाका में आत्मसमर्पण किया। भारतीय सेना की अगुआई उस समय जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा कर रहे थे। इस युद्ध मे भारतीय सेना ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। 1971 के इसी युद्ध में अपना योगदान देने वाले 1958 बैच के तत्कालीन कर्नल, अमर सिंह से आप भी सुनिए इस युद्ध की पूरी कहानी कर्नल अमर सिंह की ज़ुबानी।

Posted By:- Ankush Pal…

Reported By:- Satyaveer Singh…