सुभासपा विधायक बेदी राम का वीडियो हुआ वायरल

UP Special News

गाजीपुर (जनमत ) :-  जहां सुभासपा विधायक बेदी राम का एक वीडियो वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो मे सुभासपा विधायक बेदी राम नौकरी दिलाने और पेपर लीक पर डील करते नजर आ रहे हैं।वायरल वीडियो मे पेपर लीक पर डील कर रहे विधायक बेदी राम पैसों के लेनदेन की बात भी करते नजर आ रहे हैं।वायरल वीडियो मे विधायक बेदी राम नौकरी लगाने की भी डील भी कर रहे हैं।

इस दौरान बेदी राम कह रहे है कि वो छोटा काम नही करते वो बड़े बड़े काम करते है।वो परीक्षाओं मे अंदर से सब सेट करने का भी दावा करते नजर आ रहे हैं।इस दौरान वो कह रहे है कि मेरा काम यू पी के अलावा दूसरे राज्यों की भर्ती परीक्षाओं मे भी होता है।

फिलहाल वायरल वीडियो के समय,स्थान की पुष्टि नही हो पायी है।जबकि पेपर लीक गैंग के मास्टर माइंड बिजेन्द्र गुप्ता ने भी पेपर लीक मामले मे बेदी राम का नाम लिया है।फिलहाल बेदी राम गाजीपुर की जखनिया सीट से सुभासपा विधायक हैं।

REPORTED BY – HASEEN ANSARI

PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY