ग्राम प्रधान – सचिव  पर लगा भ्रष्टाचार का “आरोप”… 

UP Special News

सीतापुर (जनमत) :- यूपी के सीतापुर से जहां पर ग्राम प्रधान और सचिव मिलकर जमकर ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार कर रहे हैं जिसका विरोध ग्राम पंचायत के 8 पंचायत सदस्यों ने किया और शिकायती पत्र जिला अधिकारी को भी दिया मगर नहीं हुई जांच व कार्यवाही।आपको बता दें पूरा मामला सीतापुर जनपद के विकासखंड गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत रसूलपुर का है जहां पर ग्राम प्रधान व सचिव मिलकर सभी विकास कार्यों में जमकर मानक विहीन कार्य करा रहे है ।

जिसका विरोध ग्राम के पंचायत सदस्यों ने की फिर भी लगातार मानकों को ताख पर रख कर विकास कार्य कर जेब भरी जा रही है वही पंचायत भवन का पीला ईंट व मानक विहीन मटेरियल लगा रहे है तस्वीरों में देख सकते है किस प्रकार के ईंटे लगाई जा रही है।

ग्राम पंचायत में हैंडपंप निर्माण रिबोर नाम पर लाखों रुपए हड़प कर लिए गए वही सभी विकास कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार प्रधानों सचिव के द्वारा किया गया है ग्राम पंचायत की हालत बद से बदतर नजर आ रही है मगर जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं । जब इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा से बात किया गया तो उन्होंने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

REPORT- ANOOP PANDEY… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…