डिंपल यादव को वोट देने पर काटी गांव की बिजली

UP Special News

मैनपुरी (जनमत):- मैनपुरी के ग्राम भारापुर जरारा में मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को वोट देना महंगा पड़ गया। पूरे गांव की विद्युत सप्लाई बीते 15 दिनों से बंद पड़ी हुई है और दिन ढलते ही पूरा गांव अंधकारमय हो जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने जब विद्युत विभाग के अधिकारियों से विद्युत सप्लाई जारी कराने की मांग की तो उन्होंने सीधे डिंपल यादव से ही सप्लाई चालू करा लेने की बात कर दी। अब पीड़ित ग्रामीणों ने डिंपल यादव से मामले की शिकायत की तो डिंपल यादव खुद गांव पहुंच गई और ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी मैनपुरी को फोन कर विद्युत सप्लाई जारी कराने की बात कही।

लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी गांव की विद्युत सप्लाई अभी शुरू नहीं की गई है। अब विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता रवि प्रताप का कहना है कि गांव में लोगों का बिजली का बिल बकाया है, जिसके चलते ट्रांसफार्मर की सप्लाई बंद की गई थी। संभतया कल तक गांव के लोगों का 50 प्रतिशत बिल जमा हो जायेगा और विद्युत सप्लाई जारी कर दी जाएगी।

Reported By:- Gaurav Pandey

Posted By:- Amitabh Chaubey