सार्वजनिक रास्ते पर गंदा पानी भरा होने से ग्रामवासी परेशान दर्जनों ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

UP Special News

बलरामपुर (जनमत):-  बलरामपुर विकास खंड उतरौला के ग्राम पंचायत मटियारिया कर्मा मे आने जाने वाले सार्वजनिक रास्ते पर गंदा पानी भरा होने से गांव वाले गंभीर बिमारी का शिकार हो रहे हैं। ग्राम वासियों का कहना की इसमें गिरकर कई लोग अक्सर चोटिल भी हो जातें है। ग्रामीणों ने बताया कि इसी रास्ते के पास मे ही मोहर्रम का ताजिया भी रखा जाता है। ऐसे मे अगर समय रहते हुए रास्ते को सही नही कराया गया या साफ सफाई नहीं कराया गया तो मोहर्रम को ताजिया कहा रखा जायेगा। एक तरफ़ उत्तर प्रदेश सरकार हर महीने साफ़ सफाई लाखों रुपए खर्च कर रही है। फिर भी गांव की दशा और दिशा सुधरने का नाम नही ले रही है।

ग्राम पंचायत मे तैनात सफाई कर्मी हर महीने मोटी तनख्वाह लेने के बाद भी गांव में साफ़ सफाई करने नहीं आता है। जिससे गांव में गंदगी का अंबार लगा रहने से बुढ़े बच्चे महिलाएं बिमार हो रहे हैं। ग्राम प्रधान ने बताया कि करीब बीस वर्ष से समस्या बनी है। वर्तमान प्रधान ने पूर्व प्रधान फारुख पर आरोप लगाते हुए कहा कि। उनके द्वारा प्रधान रहते हुए ग्रामवासियों के समस्या का समाधान नहीं किया गया। अब सवाल यह उठता की मान लिया जाए कि पूर्व प्रधान ने ग्रामवासियों के समस्या का समाधान नहीं किया तो मौजूदा प्रधान की जिम्मेदारी नहीं बनती है कि गांव वालों की समस्या का समाधान करे। लाखों रुपए पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान मिलकर साफ़ सफाई के नाम पर डकार जाते है फिर गांव की समस्या जस की तस बना रहता है।
सहायक विकास उतरौला से बात की गई तो बताया गया कि जल्द ही सफाईकर्मी को भेजकर साफ़ सफाई करा दिया जाएगा।

REPORTED BY – GULAM NABI

PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY