लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण हुए “बेहाल”…

UP Special News

सीतापुर (जनमत) :- यूपी के सीतापुर जिले के नैमिष पावर हाउस क्षेत्र के औरंगाबाद में भीषण गर्मी से जहाँ क्षेत्रवासी परेशान हैं वहीँ दूसरी तरफ जिले का बिजली महकमा इस दौरान बिजली की आपूर्ति करने में असमर्थ नज़र आ रहा है, इसी के चलते 24 घंटे में लगभग 1 से 2 घंटे ही बिजली की आपूर्तिकी जा रही है, वहीँ ग्रामीणों के मुताबिक बिजली का इतना लो वोल्टेज आता है कि उपभोक्ता न तो पंखे चला पातें हैं और न ही  बल्ब जला सकतें हैं, उपभोक्ताओं का आरोप है कि विद्युत विभाग इस समस्या को सीधे तौर पर नज़र अंदाज़ कर रहा है.

ऐसे में उपभोक्ताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है वही औरंगाबाद ग्राम पंचायत में जो ट्रांसफार्मर लगाया गया है उसमें चिंगारियां उठा करती हैं और साथ ही तार टूट कर गिरते रहते है . वही ग्राम प्रधान पति  औरंगाबाद ने बताया  कि  जबसे बकैना फीडर से लाइन जोड़ी गई है तभी से ये समस्या हो गयी है. इसके पहले औरंगाबाद फीडर से लाइन चल रही थी जो कि सही आ रही थी, इसलिए हमारा विद्युत विभाग से अनुरोध है कि औरंगाबाद फीडर से ग्राम की लाइन जोड़ दी जाए जिससे ग्रामवासियों की समस्या का समाधान हो सकें.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent,Janmat News.