चंदौली (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले चंदौली के माटिगांव रेवसा से है जहां ग्रामीणों ने कोटेदार की मनमानी से तंग आकर प्रदर्शन किया इस दौरान महिलाओं में काफी आक्रोश देखा गया लाभार्थियों करो ताकि कोटेदार मनमाने ढंग से लोगों को राशन देता है मानक की धज्जियां उड़ाते हुए वह किसी को 10 किलो तो किसी को 5 किलो कम राशन देता है यानी यूनिट से कम ही राशन लोगों को उपलब्ध हो पाते है|
इतना ही नहीं कई परिवारों को तो महीनों से राशन उपलब्ध ही नहीं कराया गया जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया नहीं नहीं आरोप यह भी है कि कोटेदार लाभार्थियों से अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन नहीं देता है और जिनको देता भी है उन्हें सरकारी दर से ज्यादा कीमत पर राशन देता है ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित विभाग जानबूझकर मन बना हुआ है उन्होंने बताया कि पूर्ति इंस्पेक्टर मामले को सुनने के लिए फोन तक नहीं उठाते।