पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने किया वार्षिक निरीक्षण

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने लखनऊ मण्डल के मैलानी जं0-ऐशबाग जं0 रेल खण्ड का वार्षिक निरीक्षण किया। ’’महाप्रबन्धक निरीक्षण स्पेशल’’ द्वारा मैलानी जं0 स्टेशन आगमन पर महाप्रबन्धक ने मुख्यालय से आये प्रमुख मुख्य इंजीनियर एस.के.पाण्डेय, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक अनिल कुमार सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण राजीव कुमार, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर ए.के.मिश्रा, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ए.के.शुक्ला, प्रमुख मुख्य यॉत्रिक इंजीनियर ए.के.पाण्डेय, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबन्धक चन्द्रपाल, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्रीमती रीता हेमराजानी, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ0 एस0पी0एस सचदेवा, मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/पी एस राधेश्याम, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह एवं मण्डल रेल प्रबन्धक/लखनऊ डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री तथा मण्डल के वरिष्ठ शाखाधिकारियों के साथ मैलानी जं0 स्टेशन तथा रेलवे परिक्षेत्र का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के आरम्भ में महाप्रबन्धक को रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होने मैलानी स्टेशन स्थित संरक्षा एंव सुरक्षा के दृष्टिगत फुट ओवर ब्रिज, दुर्घटना सहायता गाड़ी एवं दुर्घटना चिकित्सा सहायता गाड़ी, एम.जी. कोचिंग डिपों, एकीकृत रनिंग रूम, लॉबी, चिकित्सीय स्वास्थ्य यूनिट एवं रेलवे कालोनी तथा यात्री सुविधाओं के अन्तर्गत बुकिंग कार्यालय, सरकुलेटिंग एरिया, स्टेशन प्लेटफार्म व स्टेशन साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था तथा प्रतीक्षालय इत्यादि को देखा। इस दौरान महाप्रबन्धक ने कर्मचारियों के स्वास्थ्य लाभ हेतु रेलवे कालोनी स्थित पार्क में ’ओपेन जिम’ का उद्घाटन किया तथा इसके साथ ही कर्मचारी कल्याण की दिशा में मृतक कर्मचारियों के परिवारों की सहायता के लिए रियल टाइम मॉनिटरिंग पर आधारित ’सहयोग ’एप’ को ई-फलक का अनावरण कर शुभारम्भ किया ।

उन्होंने लखनऊ मंडल के एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन, एस०सी०एस०टी० एसोसिएशन तथा ओबीसी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भेंट की एवं उनसे कर्मचारी हित विषयक चर्चा की। इसके उपरांत उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता की। उन्होने रेल खण्ड की कार्य प्रणाली के अनुरुप गेटमैन की कार्यशीलता एवं सजगता को परखा। इसके पश्चात पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की स्काउट एवं गाइड टीम द्वारा समपारों पर रेल संरक्षा विषय पर आधारित मंचित नुक्कड़ नाटक का अवलोकन किया। इसके उपरांत लखीमपुर स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं के अन्तर्गत बुकिंग कार्यालय, सरकुलेटिंग एरिया, स्टेशन प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज, रेलवे कालोनी व स्टेशन साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, इत्यादि का निरीक्षण किया।अपने निरीक्षण के अन्त में विद्युतकर्षण डिपों/ऐशबाग का निरीक्षण किया तथा डिपों की कार्य प्रणाली को देखा। निरीक्षण के पश्चात महाप्रबन्धक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं सुपरवाइजरों को नगद पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के  वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अम्बर प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) सुमित वत्स, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक अनूप कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (समाडि) रणविजय प्रताप, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/द्वितीय श्रीमती मानसी मित्तल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस.डी.पाठक, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (ओएण्डएफ) फणीद्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0 धनन्जय मिश्रा, वरिष्ठ मण्डल विद्दयुत इंजीनियर (ऑपरेशन) डी.के. वर्मा, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी/ समन्वय मनोज कुमार, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी/ प्रथम राहुल यादव, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी धर्मेन्द्र यादव,  वरिष्ठ मण्डल सामग्री प्रबन्धक नीरज श्रीवास्तव , अपर  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 संजय तिवारी,सहायक मण्डल सुरक्षा आयुक्त सुधांशु कुमार बर्मन एवं जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Posted By:- Amitabh Chaubey