यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए जारी है “मतदान”…

UP Special News राजनीति

लखनऊ (जनमत) :- यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए आज वोटिंग हो रही है। 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान चल रहा है। ज्यादातर सीटों पर भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है। फर्रुखाबाद में सबसे ज्यादा 34 फीसदी मतदान हुआ। बरेली में 10:00 बजे तक 19 और गोरखपुर में 21 प्रतिशत वोटिंग हुई। यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए आज वोटिंग हो रही है। 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान चल रहा है। ज्यादातर सीटों पर भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है। फर्रुखाबाद में सबसे ज्यादा 34 फीसदी मतदान हुआ। बरेली में 10:00 बजे तक 19 और गोरखपुर में 21 प्रतिशत वोटिंग हुई।

विधान परिषद रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकारी चुनाव के लिए शनिवार सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। सुबह 10:00 बजे तक 19 फीसदी मतदान हुआ है। स्टैटिक मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी संभाल रहे शेरगढ़ बीडीओ के अनुपस्थित होने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
अब तक पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार, शायर वसीम बरेलवी, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक श्याम बिहारी समेत कई जनप्रतिनिधियों ने अपने मत का प्रयोग किया।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..