सीएमओ विभाग में आत्महत्या करने की दी चेतावनी

UP Special News

रामपुर (जनमत):- खबर उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर से है जहाँ सीएमओ विभाग में हाई अलर्ट जारी किया गया | एलआईयू इंटेलिजेंस सहित स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा की  । सीएमओ रामपुर ने कहा हरिश्चन्द सक्सेना नाम के व्यक्ति बेवजह नौकरी मांग रहा है जबकि उसकी बेटी को पहले ही   स्वस्थ विभाग में नौकरी दी गयी है ।

 

गौरतलब हो कि मुरादाबाद जिले के मुंडापांडे के रहने वाले हरिश्चंद्र के पिता रामचन्द्र सक्सेना स्वास्थ्य विभाग में नौकरी की सेवाएं देते हुए मौत हो गई थी | जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे ने उनके पिता की जगह उनकी बेटी को सर्विस दे दी थी | जिससे नाराज उनके बेटे हरिश्चंद्र ने 1996 में आत्मदाह करने की कोशिश भी की थी | जिसमें उनको जेल जाना पड़ा था तब से ही हरिश्चंद्र स्वास्थ्य विभाग से नौकरी मांग रहे हैं और लगातार स्वास्थ्य में जाकर आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं |

जिसको लेकर रामपुर के इंटेलिजेंस एलआईयू जैसी कई एजेंसियाँ  अलर्ट हो गई | साथ ही स्थानीय पुलिस विभाग को पूरी तरीके से सुरक्षा के गहरे में ले लिया गया है। ओर पीड़ित हरिश्चंद्र का इंतजार करते रहे जबकि मुरादाबाद में ही पुलिस ने हरिश चंद को नज़र बन्द कर दिया | इस पूरे मामले की जानकारी विभाग में तैनात मुख्य चिकित्सा अधिकारी जानकारी एसपी सिंह ने मीडिया से वार्ता कर दी और साथ ही विभाग पर लग रहे इलगेशन पर सफाई भी दी।

Reported By :- Abhishek Sharma

Published By :- Vishal Mishra