बुंदेलखंड (जनमत):- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा बुंदेलखंड के दो दिवसीय दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए बांदा में उत्तर प्रदेश सरकार के जल मंत्री महेंद्र नाथ सिंह के द्वारा पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने का काम किया गया इसके साथ ही जल मंत्री महेंद्र नाथ सिंह के द्वारा शहर के सर्किट हाउस में जिले के तमाम आला अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर वार्ता करते हुए पूरी तैयारियों का खाका तैयार किया गया|
इसके साथ ही जल मंत्री के द्वारा जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे बुंदेलखंड फुटबॉल टूर्नामेंट में पहुंचकर शिरकत करने का काम किया गया फुटबॉल टूर्नामेंट में मंत्री जी को बहुत से देख खिलाड़ियों के मन में हादसा उत्साह देखने को मिला सभी कार्यकर्ताओं और खिलाड़ियों के द्वारा मंत्री जी को फूल माला पहला कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया|
मंत्री जी ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए आशीर्वाद देने का भी काम किया पूरे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जल मंत्री महेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगामी दो दिवसीय दौरे को लेकर जो तैयारियां की जा रही हैं मेरे द्वारा उसका जायजा लेने का काम किया जा रहा है जिसको लेकर आज मेरे द्वारा बांदा में चल रही तैयारियों को देखने का काम किया गया और साथ साथ ही अधिकारियों से भी तैयारियों के विषय में चर्चा की गई।