हरदोई (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में चपरतला स्थित बरनाला पोल्ट्री फार्म के द्वारा क्षेत्र में बढ़ रही मक्खियों के प्रकोप से दर्जनों गाँव चपेट में है। ऐसे में तमाम समस्याओं को लेकर भाकियू अवध के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में किसान नेताओं के द्वारा शुरू किया गया जल सत्याग्रह दूसरे दिन भी लगातार जारी है।किसान नेताओं के इस जल सत्याग्रह से प्रशासन में हड़कंप है लेकिन तहसीलदार के अलावा अभी तक कोई अधिकारी सुध लेने नही पहुंचा है।
पोल्ट्री फार्म के द्वारा क्षेत्र में बढ़ रही मक्खियों के प्रकोप से आसपास के गांवों के लोगों का खाना जीना दुस्वार हो गया है।ग्रामीण मच्छरदानी लगाकर खाना बनाने व खाने को बिवस है। इस समस्या को लेकर पूर्व में भी ग्रामीणों के द्वारा कई बार प्रदर्शन किया जा चुका है परंतु प्रसासन के ढुलमूल रवैया व पोल्ट्री फार्म मालिक की तानाशाही के आगे ग्रामीणों की नही सुनी जाती है।इस समस्या को लेकर दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने भाकियू अवध के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ल से निजात दिलाने के लिए गुहार लगाई थी।
समस्या को सुनकर किसान नेता ने प्रसासन को नोटिस भेज कर समस्या से अवगत कराते हुए कहा था कि यदि एक सप्ताह में निराकरण न हुवा तो संगठन जतनगंज पुल गोमती नदी में किसानों के साथ अनिश्चित कालीन जल सत्याग्रह करेगा।उसी क्रम में जब समस्या से निजात नही दिलाई तो सभी इक्कट्ठा होकर जल सत्याग्रह करने लगे जिसको देखते हुए पिहानी व मैंगलगंज कोतवाली का फोर्स तैनात कर दिया गया था और तहसीलदार ज्ञापन लेने पहुंचे थे।
कल से शुरू हुआ जल सत्याग्रह अभी भी रात से अनवरत जारी है।किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेता श्यामू शुक्ला व मयंक चौहान ने एक स्वर में कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नही होंगी तब यह सत्याग्रह चलता रहेगा।संगठन की तीन प्रमुख मांगे है बरनाला पोल्ट्री फार्म के द्वारा पनप रही मक्खियों से निजात दिलाना क्षेत्र के आवरा गौवंशो को गौ शाला भिजवाया जाए जनपद की गोला पलिया खम्भारखेड़ा चीनी मिलों के द्वारा जो गन्ने का भुगतान रोंका गया है उसको तत्काल दिलाया जाए।
Posted By:- Amitabh Chaubey Reported By:- Sunil Kumar