ऐसा क्या कहा दिया अखिलेश यादव ने कि सदन में हंस पड़ीं डिंपल यादव

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को नए लोकसभा अध्‍यक्ष चुने गए ओम बिरला का स्‍वागत किया। अपने स्‍वागत भाषण में अखिलेश ने कहा- ‘आप लोकतांत्रिक न्याय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में बैठे हैं। हम सबकी आपसे अपेक्षा है कि किसी जनप्रतिनिधि की आवाज दबाई ना जाए और न ही निष्कासन जैसी कार्रवाई दोबारा सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाएं। आपका अंकुश विपक्ष पर तो रहता है ही, लेकिन आपका अंकुश सत्ता पक्ष पर भी रहे।

अखिलेश की ये बातें सुनकर पीछे की पंक्ति में बैठी उनकी पत्‍नी और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव हंसती हुई नजर आईं।अखिलेश यादव ने ओम बिरला को बधाई देते हुए कहा- ‘प्रधानमंत्री जी और हमारे साथी नेता विपक्ष ने आपको बधाई दे चुके हैं। आपको पांच साल सदन चलाने का अनुभव रहा है। साथ ही आपको पुराने और नए दोनों सदन का अनुभव है। जिस पद पर आप बैठे हैं उससे कई गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हुई हैं। हम सब यही मानते हैं कि बिना भेदभाव के आगे बढ़ेगा और लोकसभा अध्‍यक्ष के रूप में हर सांसद और हर दल को सम्‍मान देंगे। निष्‍पक्षता इस महान पद की महान जिम्‍मेदारी है।

PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY