बाढ़ सामग्री बांटने के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों से हुई “अभद्रता”….

UP Special News

औरैया (जनमत) :- यूपी के औरैया जिले  के अयाना थाना क्षेत्र के जूहीखा गांव में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री देने के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से अभद्रता की और इस दौरान जमकर हंगामा हो गया । आरोप है कि शराब के नशे में युवक ने  एसडीएम और पुलिस के अधिकारियों से जमकर अभद्रता की। जिसके बाद जब पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ना चाहा ,तो युवक के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिसकर्मियों से ही भिड़ गए । बकौल एसडीएम  ग्रामीणों ने राहत सामग्री वितरण में देरी का आरोप लगाया था ।जबकि राहत सामग्री शुरू से वितरित  की जा रही है। कुछ अराजक तत्व है जिन्होंने अभद्रता की है ।उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है ।

वहीँ इस पूरे मामले का किसी ने विडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बाद मौके पर हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने आठ नामजद समेत 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. फिलहाल प्रशासन लगातार बाढ़ पीड़ितों कि मदद के लिए जुटा हुआ है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…                                        REPORT BY:- ARUN BAJPAYE..