सिद्धार्थनगर, लखनऊ (जनमत):- आपको अवगत कराना है कि दिनांक 22 अगस्त को CMO सिद्धार्थनगर के रिश्वत का वीडियो भुक्तभोगी डॉ रणजीत द्वारा सचिव स्वास्थ श्री रंजन कुमार को उनके लाल बहादुर शास्त्री भवन एनेक्सी के ऑफिस में Personally मिल कर दिया गया जिसपर उनके द्वारा CMO सिद्धार्थनगर के ख़िलाफ़ कार्यवाही का आश्वासन दिया गया ।
CMO सिद्धार्थनगर का पैसा माँगने को लेकर वीडियो वायरल हुआ वायरल …
CMO सिद्धार्थनगर एवं अन्य दो रिक्त पद पर तैनाती हेतु प्रमुख सचिव ने E पत्रावली 24.08.2023 को DCM श्री पाठक को भेज दिया जिस पर DCM श्री पाठक ने 28.08.2023 को E पत्रावली पर PS health please discuss लिख कर वापिस कर दिया क्योंकि Llist उनके मन मुताबिक़ नहीं थी ।अगर ये E पत्रावली CM को चली गई होती तो भ्रष्ट CMO सिद्धार्थनगर अब तक हट गये होते ।
Good Governance वाली सरकार की प्रतिष्ठा इतनी धूमिल नहीं होती । E पत्रावली PS health के पास 10 दिन से पड़ी हुई है । सिद्धार्थनगर के 2 उप मुख्य चिकित्साधिकारी ने press conference करके भ्रष्ट CMO सिद्धार्थनगर के पूरी कारगुज़ारी मीडिया को बताया जो मीडिया की सुर्ख़ियाँ बना हुआ है ।
आपके संज्ञान हेतु