लखनऊ (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर दौरे पर रहेंगे. सीएम के यहाँ आज कई कार्यक्रम तय है. मंगलवार को उन्होंने गोरक्षनाथ मंदिर में रात्रि को विश्राम किया | अब बुधवार को सीएम गुरु पूर्णिमा उत्सव में शामिल होंगे | वहीं सीएम योगी जब भी गोरखपुर दौरे पर होते हैं वो लोगों से मुलाकात करते हैं |
इसी क्रम में बुधवार को सबसे पहले वो गोरखनाथ मंदिर में जन समस्याओं को सुनेंगे. गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी के बुधवार के कार्यक्रम की शुरुआत जनता दरबार से होगी. यहां वो फरियादियों की शिकायतें सुनेंगे और अफसरों को उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देशित भी करेंगे.बुधवार को गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी गुरु पूर्णिम उत्सव में शामिल होने के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर की भूमिका में शिष्यों को आशीर्वाद भी देंगे | सीएम योगी को चिकित्सा से जुड़े कार्यक्रमों में भी शिरकत करना है. बुधवार को उन्हें स्वास्थ्य विभाग को कई सौगाते भी देनी हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी 3 एम्बुलेंस हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यहां वो ऑक्सीजन बनाने वाले संयंत्र का लोकार्पण करेंगे |
Published By – Vishal Mishra