राज ठाकरे को उत्तर प्रदेश की जमीन पर कदम नहीं रखने दूंगा:- बृजभूषण शरण सिंह

UP Special News

अयोध्या(जनमत):- बीजेपी के कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनसे प्रमुख राज ठाकरे को खुली चुनौती देते हुए कहा कि राज ठाकरे को उत्तर प्रदेश की जमीन पर कदम नहीं रखने दूंगा| पहले उत्तर भारतीयों से राज ठाकरे माफी मांगे फिर अयोध्या आये| बता दें कि राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या के दौरे पर हैं| लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात भी करेंगे|

अयोध्या पहुंचे सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राज ठाकरे से मेरी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है| बहुत सोच समझकर मैं विरोध कर रहा हूं।बृजभूषण शरण सिंह ने प्रदेश के सीएम योगी से अपील करते हुए ने कहा कि जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगता है तब तक सीएम योगी को राज ठाकरे से नहीं मिलना चाहिए| उन्होने कहा कि राज ठाकरे अगर माफी नहीं मांगते हैं तो हिंदुस्तान के कई प्रदेश ऐसे हैं जहां वे कदम नहीं रख सकते| अयोध्या तो अब भूल जाएं कि बिना माफी मांगे अयोध्या आएंगे।

जबसे मनसे प्रमुख राज ठाकरे का 5 जून को अयोध्या का दौरा प्रस्तावित हुआ है, तब से कैसरगंज के बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह अयोध्या समेत आसपास के जिलों में अपने कार्यकर्ताओं को विरोध के लिए सहेजने में जुटे हुए हैं| बताया जा रहा है कि लगभग एक लाख कार्यकर्ताओं को विरोध के लिए इकट्ठा करने की मुहिम बनाई जा रही है| दरसअल राज ठाकरे के दौरे को लेकर अयोध्या के संत में दो फाड़ हो गया है| कुछ संत तो उनका स्वागत कर रहे है तो कुछ संत विरोध कर रहे हैं| अयोध्या के भाजपा सांसद लल्लू सिंह व पूर्व सांसद विनय कटियार राज ठाकरे के समर्थन में है| वहीं संतों का एक गुट सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथ है|

Reported By:- Azam Khan

Posted By:- Amitabh Chaubey