बहराइच 19 सितम्बर 2024 (जनमत):- जनपद बहराइच के महसी इलाके में आतंक मचाने वाले छठे नरभक्षी भेड़िए को पकड़ने के लिए वन विभाग नित नए-नए प्रयोग कर रहा है कभी पिंजरे में गुड़िया बिठाकर भेड़िए को पकड़ने की कवायद की जा रही है तो कहीं गन्ने के खेत में इंसानी मलमूत्र छिड़क कर घेरने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद चालाक नरभक्षी वन विभाग की पकड़ से काफी दूर निकलता जा रहा है इस भेड़िये को पकड़ने के लिए पूरी रात गन्ने के खेतों में हाँका भी लगवाया जा रहा हैअब इस नरभक्षी को पिंजरे में कैद करने के लिए वन विभाग के द्वारा एक नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है इस भेड़िये को एक स्पीकर के जरिये मादा भेड़िये की आवाज सुनाई जाएगी| विभाग का मानना है कि इस आवाज को सुनकर भेड़िया वन विभाग की जद में आएगा और उसे पकड़ने का प्रयास किया जाएगा|
आपको बता दें कि पिछले 10 सितंबर को पांचवा नरभक्षी भेड़िया पिंजरे में कैद किया गया था उसके बाद से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है लेकिन छठा भेड़िया अभी भी पकड़ से काफी दूर है| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस छठे भेड़िये को पकड़ने के लिए विभाग को सख्त आदेश दिया था | यही वजह है कि अब नए-नए प्रयोग करके इस भेड़िये को पकड़ने की पूरी कोशिश की जा रही है देखना यह होगा कि छठा नरभक्षी कब पिंजरे में कैद होता है|
Reported By- Rizwan Khan
Published By- Ambuj Mishra