एटा (जनमत):- जनपद एटा के अलीगंज क्षेत्र में ट्रांसफर पोस्टिंग के खेल के चलते सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे गरीब और मासूम बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सरकारी विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म खरीदने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना के माध्यम से लाभ पहुंचाए जाने की योजना संचालित है। मामले का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र अलीगंज पर विकासखंड अलीगंज के ग्राम नगला मई के दर्जन भर स्कूली छात्र छात्राएं आधार पंजीकरण कराने पहुंचे। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर ना तो कोई आधार ऑपरेटर तैनात मिला और न ही आधार पंजीकरण कराने की मशीन।
शासनादेश के अंतर्गत 3 वर्षों से एक ही स्थान पर टिके लोगो के स्थानांतरण के जारी किए गए थे आदेश
उत्तर प्रदेश के महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा के अंतर्गत अस्थाई रूप से सृजित पदों के मंडल, जिला, ब्लाक,स्तरीय कार्यालयों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे लेखा कार्मिकों का तीन वर्ष से अधिक कार्यकाल पूर्ण होने पर स्थानांतरण करने का आदेश शासन द्वारा जारी किया गया था। दिनांक 30 अगस्त 2022 तक स्थानांतरण की प्रक्रिया को पूर्ण करने के सख्त आदेश जारी किए गए थे। स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत ब्लाक संसाधन केंद्र अलीगंज पर तैनात लेखा कार्मिक अमित कुमार को जैथरा ब्लॉक संसाधन केंद्र। जैथरा ब्लॉक संसाधन केंद्र से मनोज कुमार को अलीगंज स्थानांतरित किया था। इसके बाद लेखा कार्मिक अमित कुमार को ब्लॉक संसाधन केंद्र अलीगंज से कार्यमुक्त कर दिया गया। परंतु इस दौरान स्थानांतरित हुए जैथरा लेखा कार्मिक मनोज कुमार ने अपना पदभार ब्लॉक संसाधन केंद्र जैथरा से नहीं छोड़ा और ना ही कार्यमुक्त पत्र ग्रहण किया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने लेखा कार्मिक के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु की थी संस्तुति
लेखा कार्मिक द्वारा पद ग्रहण न करने के चलते ब्लॉक संसाधन केंद्र जैथरा और अलीगंज दोनों जगह शिक्षा विभाग के विभागीय कार्य लंबित हो गए मामले का संज्ञान लेते हुए तत्कालीन ब्लॉक संसाधन केंद्र जैथरा के खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने लेखा कार्मिक मनोज कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने हेतु बीएसए एटा को लिखित पत्र कार्यवाही हेतु संस्तुति कर भेज दिया था।
बेसिक शिक्षा अधिकारी की मेहरबानी से एक ही दिन में रुक गया ट्रांसफर
मामले का संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी एटा संजय कुमार ने जांच के तत्काल आदेश जारी कर दिए मामले के जांच अधिकारी लेखा अधिकारी अरुण कुमार शर्मा बनाए गए। इसी बीच लेखा कार्मिक मनोज कुमार ने निजी परेशानियों का हवाला देते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार को एक लिखित प्रार्थना पत्र सौंपा जिस पर बीएसए एटा ने जांच अधिकारी अरुण शर्मा को आख्या उपलब्ध कराने के आदेश दिए। मामले में बड़ी बात यह देखने को मिली की जांच अधिकारी कि बगैर आख्या के लेखा कार्मिक मनोज कुमार ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से सांठगांठ कर एक ही दिन में पुन्हा ब्लाक संसाधन केंद्र ज्यादा पर कार्य करवाने का आदेश जारी करवा लिया।
ब्लाक संसाधन केंद्र पर क्यों प्रभावित हुआ आधार पंजीकरण कार्य
ब्लॉक संसाधन केंद्र अलीगंज पर आधार पंजीकरण कार्य हेतु अनुदेशक संजीव कुमार, अनुदेशक बृजेश कुमार को तैनात किया गया था परंतु आधार कार्ड प्राधिकरण द्वारा अनुदेशक बृजेश कुमार की आईडी 1 वर्ष पूर्व ब्लैक लिस्ट कर दी गई थी जिसकी वजह से आधार पंजीकरण अवरुद्ध हुआ वही अनुदेशक संजीव कुमार का 1 माह पूर्व एक्सीडेंट होने की वजह से ब्लॉक संसाधन केंद्र अलीगंज पर आधार पंजीकरण कार्य पूर्णतः ठप हो गया। जिसके चलते ब्लॉक संसाधन केंद्र अलीगंज के अंतर्गत करीब चार हजार छात्र-छात्राओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना का लाभ नहीं मिल सका।
आखिर हजारों छात्र छात्राओं का दांव पर कैसे लगा भविष्य
बेसिक शिक्षा अधिकारी एटा संजय कुमार के एक ही दिन में कई बार आदेश करने के चलते ट्रांसफर और पोस्टिंग के इस खेल में करीब स्कूली बच्चों का भविष्य दांव पर लग गया और आज भी स्कूली बच्चे यूनिफॉर्म नहीं बनवा पाए। ब्लॉक संसाधन केंद्र जैथरा से स्थानांतरित किए गए लेखा कार्मिक मनोज कुमार पर ही आधार पंजीकरण कार्य करने का भी पद था। परंतु बेसिक शिक्षा अधिकारी एटा के ट्रांसफर पोस्टिंग खेल के चलते हजारों बच्चों का भविष्य दांव पर लगा दिया। एक ही पत्र पर बेसिक शिक्षा अधिकारी के कई बार आदेश जारी करने से लेखा कार्मिक मनोज कुमार नेब्लॉक संसाधन केंद्र अलीगंज का पदभार नहीं ग्रहण किया जिसके चलते आज के दिन भी आधार पंजीकरण कार्य अवरुद्ध है।