योगी की इस योजना से युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- अनुसूचित जाति के आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को योगी सरकार व्यवसाय संवाददाता बनाने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी की इस योजना से शुरुआती दौर में 5 सौ शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा। इस बात की जानकारी अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त मंत्री लालजी प्रसाद निर्मल ने लखनऊ स्थित वीवीआईपी गेस्ट हाउस में एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।

दर्जा प्राप्त मंत्री के मुताबिक नव वर्ष में अनुसूचित जाति के युवाओ के लिए मुख्यमत्री योगी ने व्यवसाय संवाददाता के रूप में एक बड़ा तोहफा दिया है। इस योजना को अगले वित्तीय वर्ष में सभी जिलों में लागू कर दिया जायेगा। लालजी प्रसाद निर्मल ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं से अपील कर उद्योग धंधे और खुद का रोजगार शुरू करने की अपील की है। इस दौरान प्रेस वार्ता में लालजी प्रसाद ने योगी सरकार द्वारा अनुसूचित जाति और इनके युवाओं के लिए चलाई जा रही कई अन्य योजनाओ का भी जिक्र किया।

Posted By:- Amitabh Chaubey