हाथरस (जनमत):- हाथरस में चलती बाइक सवार दंपति के ऊपर टूट कर गिरा हाई टेंशन लाइन का तार महिला की मौके पर हुई मौत पति गंभीर रूप से हुआ घायल, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में भेजा पोस्टमार्टम के लिए और घायल पति को पहुंचाया अस्पताल, महिला की मौत से ग्रामीणों में छाया आक्रोश बिजली घर का किया घेराव और कि जेई पर कार्रवाई की मांग।
आपको बतादें की हाथरस जिले के गांव करारमई में की रहने वाली महिला पूजा अपने पति भूरे सिंह के साथ अपने भाइयों की दोज करने के बाद अपने माईके हसायन थाना क्षेत्र के नगला सकत से बाइक द्वारा वापिस अपनी ससुराल जा रही थी, जब यह दम्पत्ति हसायन थाना क्षेत्र के भैंकुरी चौराहे के पास नगला मधुकर के पर पहुंचे तो ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन का तार चलती बाइक पर दंपति के ऊपर टूट कर गिर गया, हाई टेंशन के करंट से महिला की जहां मौके पर मौत हो गई वहीं पति गंभीर रूप से झुलस गया मौके पर जुटे राहगीर और स्थानीय लोगों ने जब यह नजारा देखा तो तत्काल विद्युत विभाग को सूचना देकर लाइन का करंट बंद करवाया वही इलाका पुलिस को भी सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर जहां पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं घायल पति को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है महिला की मौत के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश छा गया और सैकड़ो की संख्या में लोग बिजली घर पर पहुंच गए और बिजली घर का घेराव कर जमकर हंगामा किया है और जेई विद्युत विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।
Reported By:- Homesh Mishra
Posted By:- Amitabh Chaubey