कौशाम्बी (जनमत):- यूपी के कौशाम्बी जिले की जिला कारागार में बंद बंदी से मिलने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। वही महिला का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है। जहाँ घायल युवक को प्राथमिक इलाज के बाद हालात गंभीर होने की वजह से प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना कोखराज कोतवाली क्षेत्र के टेगाई गांव के पास की है। जहाँ शहजादपुर गांव की रहने वाले उमाचंद्र का बेटा महेंद्र कुमार छेड़खानी में मामले में फरवरी से जिला जेल में बंद है। सोमवार को उमाचंद्र की पत्नी निर्मला देवी अपने भाई अशोक कुमार के साथ जिला जेल में बंद अपने बेटे महेंद्र से मिलने जा रही थी। बाइक से वह जैसे ही टेगाई गांव के पास पहुँची तभी उनकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार निर्मला देवी और अशोक कुमार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई।
ग्रामीणों ने मामले की सूचना कोखराज पुलिस को दिया और घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहाँ इलाज के दौरान निर्मला देवी की मौत हो गई। वही गंभीर रूप से घायल अशोक कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। महिला की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। महिला की मौत की सूचना पर जिला अस्पताल पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
REPORTED BY:- RAHUL BHATT,..
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..