लखनऊ (जनमत):- अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर महिला सशक्तिकरण के प्रयासों को सुदृढ़ करने एवं जागरूकता हेतु बादशाहनगर स्टेशन पर ट्रेन का संचालन, टिकट वितरण, टिकट आरक्षण, स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था आदि का सम्पूर्ण कार्य महिला कर्मचारियों द्वारा किया गया।
इसी उपलक्ष्य पर बादशाहनगर स्टेशन पर वरिष्ठ ईडीपीएम श्रीमती मानसी मित्तल की अध्यक्षता में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका संचालन मण्डल परिचालन प्रबन्धक (सवारी) डॉ0 शिल्पी कन्नौजिया ने किया और उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसा कोई लक्ष्य नही, जो असंभव है। महिलाओ से यही कहूगी कि अगर देश व समाज को अपना योगदान देना चाहती है तो पूरा प्रयास करें, महिला होने की वजह से झिझकें नही।
मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री अनुज सिंह ने कहा कि आज का दिन हम प्रण लें कि अपनी बेटियों को भी इस योग्य बनाये कि स्वतंत्र एवं आत्मनिर्भर जीवनयापन करते हुए समाज और देश की प्रगति में अपना योगदान कर सके।वही सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक(प्रथम) श्री ए.के. श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन कहा कि महिला पीढ़ी दर पीढी एक बेहतर समाज की रचना के लिए अपना सब कुछ दाव पर लगा देती है। महिला की बदौलत ही हर कोई आगे बढ़ता है और इस सच को मानना होगा। कामकाजी महिला पर दुगना भार होता है। यह समाज को मानना होगा।
कार्यक्रम में उपस्थित जनसम्पर्क अधिकारी श्री महेश गुप्ता ने कहा कि हमारे मण्डल का सफल नेतृत्व हमारी महिला मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री द्वारा किया जा रहा है। वह हम सभी रेल कर्मियों के लिए आदर्श एवं प्रेरणास्त्रोत है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिला अधिकारियो एवं महिला कर्मचारियों ने स्टेशन परिसर में वृक्षारोपण किया। उस के बाद रंगोली एवं ’पोस्टर मेकिंग’ प्रतियोगिता में तथा हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कनकलता श्रीवास्तव ने किया। इसके पश्चात ’यू.पी.भारतीय नागरिक कल्याण समिति’ द्वारा सभी महिला अधिकारियों एवं महिला कर्मचारियों व स्काउट एवं गाइड के बच्चों को प्रोत्साहन हेतु प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया गया। इसी परिप्रेक्ष्य में गोरखपुर जं0 से नौतनवा के बीच चलने वाली 55141 सवारी गाड़ी का संचलन पूरी तरह महिला रेल कर्मचारियों द्वारा किया गया। जिसमें ट्रेन का संचलन लोको पायलट सुश्री समता कुमारी, सहायक लोको पायलट सुश्री श्रीनी श्रीवास्तव, गार्ड सुश्री जागृति त्रिपाठी द्वारा गया है।
टिकट चेकिंग दल में श्रीमती किरण प्रसाद, श्रीमती सरिता लाकड़ा, श्रीमती सरोजनी यादव, श्रीमती रेखा झा, सुश्री ज्योति शुक्ला उपस्थिति थी। जबकि ट्रेन का स्कोर्ट इंस्पेक्टर श्रीमती अंजू लता द्विवेदी के नेतृत्व में कांस्टेबल वंदना, मीना, माला पाण्डेय एवं सुनैना कुशवाहा द्वारा किया गया।गोण्डा जं0 स्टेशन पर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के नेतृत्व में स्काउट एवं गाइड की सहभागिता मे प्रभातफेरी निकाली गयी।
जिसमें वरिष्ठ मण्डल यात्रिक इंजीनियर/डीजल श्री ओमकार सिंह, मण्डल विद्युत इंजीनियर/गोण्डा श्री नितेश पाण्डेय व महिला एवं पुरूष रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे। महिला दिवस के अवसर पर लखनऊ जं0 एवं गोरखपुर जं0 स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों के महिला कोचों को फूलों एवं गुब्बारों से सजाया गया। तथा उनका यात्रा के दौरान स्वागत करते हुए उनसे फीडबैक भी प्राप्त किया गया।
इस अवसर पर मण्डल के सभी स्टेशनों पर यात्रा के दौरान महिलाओं की सुरक्षा, उनके विधि अधिकारीयो स्टेशनों एवं ट्रेनों में प्रदत्त विशेष सुविधाओं तथा आकस्मिक घटनाओं में सहायता प्राप्त करने हेतु हेल्प लाइन नं0, टिवट्र हैण्डिल एवं वेब पोर्टल आदि महत्वपूर्ण जानकारिया पम्पलेट एवं पोस्टरों के माध्यम से प्रचारित की जा रही है।
Posted By:- Amitabh Chaubey