चंदौली (जनमत ) :- खबर उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली से है जहाँ सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नौराजा गाँव के ग्रामीण व महिलाएँ पुलिस की कार्यप्रणाली से नाखुश होकर सोमवार को डीएम कार्यालय पहुँच जमकर प्रदर्शन किया। आपको बता दें ,कि बीते दिनों उक्त गाँव निवासी विनोद राजभर को गाँव के राम अवतार यादव, ओम प्रकाश यादव, विकास यादव, पप्पू यादव समेत अन्य लोगों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया गया।
उग्र महिलाओं ने सदर कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि मामले में उचित कार्रवाई की बजाय पुलिस द्वारा टाल मटोल किया जा रहा था। संबंधित लोगों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही थी। जिस कारण आज उग्र महिलाएँ पीड़ित को न्याय दिलाने के बड़ी संख्या में डीएम कार्यालय पहुँचकर कर पुलिस विरोधी जमकर नारे लगाए।
डीएम ईशा दुहन ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं से सारे घटनाक्रम की जानकारी ली और उन्होंने पीड़ित महिलाओं से एसपी से जाकर मिलने की बात कही। तब महिलाओं का जत्था एसपी कार्यालय पहुँच एसपी अंकुर अग्रवाल से मिला। मामले पर एसपी ने सख्त कार्रवाई के आश्वासन दिए, तब जाकर उग्र प्रदर्शन कर रहीं महिलाएँ शांत हुई।