जूनियर डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप के खिलाफ प्रतापगढ़ में महिलाओं ने निकाला कैंडल मार्च

UP Special News

प्रतापगढ़/जनमत। कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या की वारदात से पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। जहां इस मामले में इंसाफ के लिए आंदोलन और प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं अब यह प्रोटेस्ट बड़े शहरों से होते हुए छोटे शहर और जिले में भी शुरू हो गया है। आधी आबादी अपनी सुरक्षा और सम्मान को लेकर चिंतित है और वे सुरक्षा की गारंटी की मांग कर रही है। प्रतापगढ़ में बीजेपी महिला मोर्चा की अगुवाई में शहर में महिलाओं ने कैंडिल जुलूस निकाला और इंसाफ की मांग की। यह कैंडिल मार्च शहर के बाबागंज से शुरू होकर चौक घंटाघर पर समाप्त हुआ।

इस दौरान कोलकाता में हुए शर्मनाक वारदात पर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ आक्रोश देखा गया। महिलाएं उन पर महिला सीएम होने के बावजूद भी मामले में सरकार की कार्यवाही से आहत और अक्रोशित हैं। ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की जा रही है। महिला मोर्चा की पदाधिकारी का कहना है कि मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही न होने और इंसाफ न मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा।

REPORTED BY – VIKAS GUPTA

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR