अलीगढ़/जनमत। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ सहित पूरे देश में लोकसभा का चुनाव चल रहा है। ऐसे में जिले में हुए मतदान के बाद इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर दिल्ली अलीगढ़ कानपुर नेशनल हाईवे-91 स्थित धनीपुर मंडी के अंदर बने स्ट्रांग रूम के बाहर कैंप लगाकर अपना डेरा जमाएं जाने का मामला सामने आया है।
सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा गांधी पार्क क्षेत्र स्थित धनीपुर मंडी में बने स्ट्रांग रूम के भीतर रखी गई ईवीएम मशीनों की निगरानी की जा रही है। वहीं सपा कांग्रेस गठबंधन के नेताओं का कहना है कि उन्हें बीजेपी पर भरोसा नहीं है। वे वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी कर सकते हैं। यही वजह है कि उन्होंने स्ट्रांग रूम के बाहर निगरानी कैंप लगाया है। जहां कार्यकर्ता ईवीएम की कड़ी निगरानी कर रहे हैं।
बतादें कि अलीगढ़ में 26 अप्रैल को हुए द्वितीय चरण के मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीनों में कैद हो गया। सभी ईवीएम को धनीपुर मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवा कर उनका त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ईवीएम मशीनों की निगरानी के लिए तैनाती कर दी गई थी। तभी से कांग्रेस-सपा गठबंधन के कार्यकर्ता भी ईवीएम सुरक्षा की निगरानी में लगे हैं। वहीं गड़बड़ी को लेकर स्ट्रांग रूम के बाहर कैंप लगाकर वोटिंग मशीनों की सुरक्षा में जुटे सपा नेता कपिल शर्मा ने बताया कि मतदान पेटियों को स्ट्रांग रूम में रखा गया है। जिसकी निगरानी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से समाजवादी, कांग्रेस पार्टी सहित आम आदमी पार्टी संगठन के लोग स्ट्रांग रूम के बाहर कैंप लगाकर लगातार निगरानी कर रहे हैं।
REPORT BY – AJAY KUMAR
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR