हरदोई (जनमत ) :- हरदोई में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 14 जून से 20 जून तक अमृत योग सप्ताह मनाया जाना है जिसको लेकर आज शहीद उद्यान में जिला पंचायत अध्यक्ष नपाप अध्यक्ष समेत सीडीओ व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने एकत्र होकर योग किया और स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया।इस योग शिविर में 15 साल के बच्चों से लेकर 80 साल के बुजुर्गों ने सीखी योग की बारीकियां और लाभ लिया।जिला प्रशासन के नेतृत्व में विविध संस्थानों में योग दिवस पर भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है।सीडीओ आकांक्षा राणा ने बताया कि आज यानी 14 जून को जनपद के समस्त विकास खण्डो के साथ नगर निकाय एवं जनपद मुख्यालय पर अमृत योग सप्ताह के शुभारम्भ हेतु कार्यक्रम रखा गया था। विकास खण्ड हेतु नोडल अधिकारी के रूप में खण्ड विकास अधिकारी एवं नगर निकाय हेतु नोडल अधिकारी के रूप में सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी रहे।शहीद उद्यान में योग शिक्षक हरिवंश ने योग कराया।उनकी टीम ने योगाभ्यास करने वालों को प्राचीन सनातन योग के वास्तविक स्वरूप बताए। योग की बारीकियों, एवं योग से संबंधित भ्रांतियों, आधुनिक योग के शरीर पर प्रभाव से भी लोगों को अवगत कराया।बताया कि योग प्राणिक ऊर्जा को बढ़ाती है, साथ ही व्यक्ति के मन-मस्तिष्क को तनाव मुक्त रखती है। योगाभ्यास के बाद लोगों ने अपने सुखद अनुभव को साझा भी किया।
Reported By- Sunil Kumar
Published By- Vishal Mishra